उत्तराखंड

बागेश्वर -: सरयू नदी में नहाते समय भौंर ने खीचा गहरे पानी की तरफ, डूबने से युवक की मौत..

बिलौना सरयू नदी में नहाते वक्त डूबने वाले दिल्ली निवासी युवक का शव पुलिस ने किया बरामद।
भौंरनुमा
दिनांकः 21-05-23 को समय करीब 11ः00 बजे कोतवाली बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम प्रिन्स है जो बिलौना के पास सरयू नदी में नहाते समय डूब गया है, जिसका पता नहीं चल रहा है। प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा अपने उच्चाधिकारियोँ को अवगत कराते हुए मय पुलिस टीम के मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे तो पूछताछ करने पर पता चला कि डूबे हुए व्यक्ति का नाम प्रिन्स पाल पुत्र विरेन्द्र पाल, निवासी-मोती बाग नई दिल्ली, उम्र करीब 25 वर्ष ज्ञात हुआ जो बिलौना अपने दोस्त की शादी में आया था और अपने दोस्तों के साथ नदीं में नहाने गया थाा। पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर/ कपकोट शिवराज सिंह राणा के नेतृत्त्व में डूबे हुवे युवक को फायर रेस्क्यू टीम , कोतवाली पुलिस बागेश्वर , एसडीआएफ की टीम , द्वारा सरयू नदी दमौला ताल पर गहन छानबीन किया जगह –जगह पर रेस्क्यू कांटा डाल कर सर्च किया गया लाइफ जैकेट पहनकर तालाब पर डुबकी लगाकर सर्च किया गया जिसमें स्थानीय तैराको ने भी सर्च कार्य में सहयोग दिया ।परन्तु गहन सर्च के बाजूद भी डूबे हुए युवक कोई पता नहीं चल पाया । स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब के किनारे पत्थरों के नीचे बड़े बड़े गहरी भौंरनुमा पानी की खाई हैं जिसमें डूबे हुऐ युवक की फसने की संभावना रहती है, जहां पर पहुंचना किसी खतरे से कम नहीं हैं । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को स्तिथि के बारे में अवगत करवाया गया जिस पर महोदय द्वारा तत्काल जनपद नैनीताल से डीप गोताखोर की टीम बुलाई गई,पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद बागेश्वर के कुशल दिशा निर्देशन पर जनपद नैनीताल के गोताखोर की टीम द्वारा आज दिनांक 22/05/2023 को तालाब में डुबकी लगाकर गहन सर्च किया गया तथा डूबे हुए युवक की बॉडी को सरयू नदी ,नारद कुंड के पास दामौला ताल से निकाल दिया गया है_ जिसमें फायर रेस्क्यू टीम, कोतवाली पुलिस बागेश्वर, एसडीआरएफ टीम कपकोट का भी पूरा सहयोग रहा। मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, फायर सर्विस इंचार्ज गणेश चन्द्र, डूबे हुए युवक के परिजन व स्थानीय लोग मौजूद थे।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!