गरुड़ बागेश्वर -: गरुड़ गोमती नदी में हो रहा है धड़ेले से अवैध खनन…नदी हो रही खाली, खनन माफियाओं की जेब हो रही भारी….
बाइट 01 कुंवर राम, ग्रामीण
बागेश्वर गोमती नदी में हो रहा है अवैध खनन, लेबरो से चुगान की अनुमति के बाद जेसीबी मशीनों से हो रहा खनन, मशीनों से खनन होने पर पुरी गोमती नदी का पानी गंदा हो रहा है नदी का पानी न जानवरों के पीने का काम आ रहा है न लोगों के, गरुड़ गोमती नदी में खनन के लिये पट्टे आवंटित हुए जिसमें खनन पट्टे धारकों को लेबरो से चुगान करने की अनुमति थी लेकिन उसके बाद भी खनन कारोबारी जेसीबी मशीनों का प्रयोग कर रहे हैं जिस जगह पर खनन किया जा रहा हैं उसके सौ मीटर के दायरे में गरुड़ बृहद पेयजल योजना है जो 15 से अधिक गाव को इस योजना का लाभ मिलता है साथ ही नदी के दोनों तरफ कृषि भूमि है जिससे हजारों परिवार पलते हैं उसके बाद भी इस तरह खनन होने से माल्दे, सीटोली , तैलीहाट के ग्रामीण जिला प्रशासन तहसील प्रशासन की कार्य प्रणाली से नाराज हैं ग्रामीणों द्वारा जल्द खनन को बंद करने की मांग की है