केदारनाथ यात्रा के लिए आज से हेली सेवा शुरू
देहरादून । केदारनाथ धाम के लिए आज से हवाई सेवा शुरू हो गयी है । अब धाम में जाने वाले यात्री हवाई सेवा से केदारनाथ धाम जा सकेंगे हालांकि यात्रा के लिए सभी नियम कानून यथावत रहेंगे वहीं हवाई सेवा संचालित करने के लिए डीजीसीए की अनुमति मिल गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसके लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलीपैड से आज 1अक्तूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है इसके लिए तीनों हेलीपैड पर सभी तैयारियां औऱ व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई हैं। हेली सेवा से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन करना होगा। हेलीपैडों का निरीक्षण करने के बाद डीजीसीए से भी हेली सेवा संचालित करने की अनुमति मिल गई है। हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग
https://heliservices.uk.gov.in वेबसाइट पर की जा रही है।
वहीं पूरे मामले पर देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने बताया कि हेली सेवा से केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों को भी पंजीकरण कर ई-पास जारी किए जाएंगे। जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि किसी यात्री के न पहुंचने पर अन्य पंजीकृत यात्रियों को पास जारी किए जाएं।
तो अगर आप हेली सेवा से केदारनाथ जाना चाहते हैं तो या है किराया
हेलीपैड किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ 7750
फाटा से केदारनाथ 4720
सिरसी से केदारनाथ 4680