बागेश्वर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 1 किलो चरस के साथ देहरादून के पांच चरस के सौदागर गिरफ्तार… देहरादून पार्षद के रिस्तेदार जायँगे अब जेल…….
बागेश्वर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 1 किलो चरस के साथ 5 लोग गिरफ्तार
बागेश्वर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने प्रेस वार्ता करते हुवे बताया की अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग के दौरान कपकोट पुलिस को कपकोट खाईबगड़ के पास एक इनोवा कार में बैठे लोगों पर संदेह हूवा कार रोककर चैक किया गया, जिसमे सवार पांच लोगो के पास से 963 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया, पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पांचों द्वारा बताया गया की वह देहरादून से पांच लोग बागेश्वर घूमने आए थे, और कपकोट से चरस लेकर देहरादून जा रहे थे,पुलिस द्वारा बताया की इनका पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है, कुछ मामलों में देहरादून अदालत में अपराधिक मुकदमा चल रहा है पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया,
1️⃣- कुलदीप सिंह राय पुत्र बहादुर सिंह राय, निवासी कुरौली देहरादून, हाल पता 25 आर के पुरम लोवर अधोईवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 186 ग्राम चरस
2️⃣- प्रिंस त्यागी उर्फ मोन्टी पुत्र स्व0 अवनीश त्यागी, निवासी 347 कालोनी डालनवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष के कब्जे से 204 ग्राम चरस
3️⃣- मनीष जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी 147 भगत सिंह कालोनी अधोईवाला थाना रायपुर जिला देहरादून उम्र-30 वर्ष के कब्जे से 185 ग्राम चरस
4️⃣- पंकज कुमार पुत्र सत्येन्द्र कुमार निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट अधोईवाला थाना रायपुर जिला देहरादून उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 211 ग्राम चरस
5️⃣- कृष्ण सिंह बल्दिया उर्फ किशन पुत्र बसन्त सिंह बल्दिया निवासी एच0आई0जी0ए038 एम0डीडीए कॉलोनी डालनवाला थाना रायपुर जनपत देहरादून उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 177 ग्राम अवैध चरस *(कुल 963 ग्राम अवैध चरस) बरामद की गयी* जिस आधार पर उक्त सभी को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं *उक्त वाहन इनोवा कार को सीज किया गया।*
*उक्त पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कपकोट बागेश्वर में मु0अ0 संख्या 28/2023 धारा 8/20/60 NDPS act पंजीकृत किया गया एवं विवेचना SI नितिन बहुगुड़ा के सुपुर्द की गई।*
*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-* जानकारी करने पर संज्ञान में आया है कि उक्त अभियुक्तों के खिलाफ जनपद देहरादून में भी आपराधिक मामले पंजीकृत हैं, जिसका विस्तृत विवरण सम्बन्धित जिले से लिया जा रहा है।
*जनपद पुलिस का नशा तस्करों/नशे के विरुद्व यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।*
*पुलिस टीम का विवरणः -*
1. उ0नि0 विवेक चन्द्र
2. हे0कानि0 राजेन्द्र प्रसाद
3. का0 भूपेश फर्सवाण
4. का0 भास्कर भट्ट
5. का0 अमजद खान
*पुलिस अधीक्षक, द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।*