बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए एक भैंसे ने ट्रक से छलांग लगाई, लोगों को रौंदते हुए भाग गया
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए एक भैंसे ने ट्रक से छलांग लगा दी. भैंसा बाजार में दौड़ता रहा और लोगों की भीड़ उसे पकड़ने के लिए पीछे भागती रही. जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए और भैंसा दूर भाग गया. बाद में आसपास के लोगों ने घेरकर पशु को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में कर लिया.
मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्यौहार बकरीद बस आज है. इस खास दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. बीते सोमवार को रात थाना मुरादाबाद के गलशहीद इलाके में पत्थर चौक पर कुर्बानी के लिए बाहर से ट्रक में एक भैंसा लाया गया.
भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई थी. लेकिन जब उस जानवर को ट्रक से उतारा जा रहा था, तभी उसने तेजी से छलांग लगा दी और भीड़ को रौंदते हुए भरे बाजार में भागना शुरू कर दिया. दौड़ता हुए भैंसे ने गली में बनी दुकान का काउंटर भी उड़ा दिया. बेकाबू हुए भैंसे को पकड़ने की कोशिश में कुछ लोग दौड़े भी, लेकिन चोटिल हो गए.
मुस्लिम परिवार कुर्बानी के लिए लाया था भैंसा, लोगों को रौंदते हुए भाग गया,
Bakra Eid: भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई थी. लेकिन जब उस जानवर को ट्रक से उतारा जा रहा था, तभी उसने तेजी से छलांग लगा दी और भीड़ को रौंदते हुए भरे बाजार में भागना शुरू कर दिया. दौड़ता हुए भैंसे ने गली में बनी दुकान का काउंटर भी उड़ा दिया.