उत्तराखंड चमोली big breking एक्सक्लूसिव-: चमोली में भारी नुकसान, मकान गिरने से दबे कई लोग August 15, 2023 उत्तराखंड वार्ता चमोली जोशीमठ के हेलंग में एक मकान गिरने की सूचना मिली है जिसमें लोग दबने की सूचना है। 4 को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से जोशीमठ भिजवा दिया गया हैं। अभी कुछ व्यक्ति मलबे में फसे हैं जिन्हे sdrf के माध्यम निकाला जा रहा हैं।