उत्तराखंड मौसम : उत्तराखंड में 18 अगस्त तक होगी मूसलाधार बारिश, देखिए कहां-कहां कौन सा अलर्ट हुआ जारी
देहरादून: उत्तराखंड में अभी भी भारी बारिश तबाही का सबब बनी हुई है। सभी जिलों से आपदा से संबंधित घटनाएं आ रही हैं सामने । कहीं पर भूस्खलन हो रहा है, कहीं पर नदियां और नाले अपने उफान पर हैं, कहीं पर घर ध्वस्त हो रहे हैं।
कुल मिला कर उत्तराखंड के सभी जिलों में एक सा हाल है। क्या मैदान और क्या पहाड़। हर जगह बस यही मंज़र है। बात करें आज यानी कि पंद्रह अगस्त की तो आज उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जी हां, देहरादून समेत तीन जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें टिहरी, पौड़ी गढ़वाल और देहरादून समेत सभी जिले शामिल हैं। बता दें कि आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और टिहरी गढ़वाल को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में इन तीन जिलों में खासकर मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तथा वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने के चलते लोगों को सतर्क रहने की बात कही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जनपदों में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान अत्यंत भारी वर्षा भारी से बहुत भारी वर्षा. गर्जन आकाशीय बिजली तथा वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने के चलते संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम भूस्खलन हो सकता है तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।इसी के साथ ही मौसम विभाग ने नदी नालों के जल स्तर में वृद्धि होने की भी बात अपने बुलेटिन में कही है। मौसम विभाग का कहना है कि नदी नालों के समीप रहने वाले लोग तथा बस्तियों वाले क्षेत्रों में लोगों को सतर्कता बरतें। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। साथ ही मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक शेष जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है।