उत्तराखंडचमोली

चमोली देवाल से बड़ी खबर -: ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम पर पैसे की उघाई, ऑडियो वाइरल

ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू के खिलाफ खेता मानमती मोटरमार्ग पर पुल निर्माण का कार्य कर रही ब्रिज एंड रूफ कम्पनी के सहायक अभियंता राजेश कुमार रजक ने थाना थराली मे तहरीर दी है जिस पर थराली पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है
तहरीर मे ब्रिज एंड रूफ कम्पनी के सहायक अभियंता ने ब्लॉक प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा vip प्रोग्राम के नाम पर उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी जब उन्होंने उनकी मांग नहीं मानी तो ब्लॉक प्रमुख ने कार्यस्थल पर जाकर निर्माण कार्य करा रही कैलाश हिलवेज कम्पनी के jcb ऑपरेटर के साथ मारपीट और गाली गलौज की वहीं सहायक अभियंता को फोन कर कार्य बंद कराने और jcb मशीन जलाने की तक धमकी दी वहीं इस पूरे मामले को लेकर एक ऑडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है हालांकि इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक् थाना थराली देवेंद्र रावत ने बताया की ऑडियो की जांच की जा रही है जिसके बाद पता लगेगा कि किस vip के नाम पर सहायक अभियंता से पैसो की मांग की गयी साथ ही उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता की तहरीर पर देवाल प्रमुख दानू के खिलाफ आईपीसी की धारा 186,353,387,323,और 504 के तहत पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है

वायरल ऑडियो यहां देखिए
https://fb.watch/lHyuHAOG79/

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!