माथे पर तिलक लगाकर आने वाले बच्चों को टीचर ने मारे थप्पड़, स्कूल में नहीं दी एंट्री, परिजनों ने किया हंगामा
एक स्कूल में उस समय बवाल हो गया जब स्कूल के बच्चों को तिलक लगाकर आने पर मनाही कर दी गई. इतना ही नहीं, बच्चों को थप्पड़ तक मारे गए और भविष्य में ऐसा ना करने पर ज़ोर दिया गया. हैरान कर देने वाला मामला इंदौर के धार रोड का है. यहां बच्चों को शिक्षिका ने चांटा मारकर केवल इसलिए भगा दिया कि वह स्कूल में माथे पर तिलक लगाकर आ गए थे. मामले की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षिका की इस हरकत को लेकर प्रिंसिपल से बात की. अब इधर यह खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि कलेक्टर के आदेश के मुताबिक ही निर्देशों का पालन किया जाएगा.