उत्तराखंड से बड़ी खबर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की टीम में जनसम्पर्क और विशेष कार्यकारी अधिकारी की हुई नियुक्ति
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम में विशेष कार्यकारी अधिकारी के तौर पर सत्य प्रकाश रावत को नियुक्त किया गया है, सत्य प्रकाश रावत अभी कोऑर्डिनेटर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में तैनात हैं, वही भजराम पंवार को मुख्यमंत्री का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है, इससे पहले 2 दिन पूर्व जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति किए जाने का आदेश शासन स्तर के द्वारा किया गया था, जिसमें राजेश सेठी, मुलायम सिंह रावत और सत्याल सिंह को जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया था, लेकिन कल उस आदेश को खारिज कर दिया गया था, जिन 3 लोगों जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया था उनमें से अब सत्य प्रकाश रावत को विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया बताया यह भी जा रहा है कि 3 जनसंपर्क अधिकारी के लिए जो आदेश 3 दिन पूर्व जारी हुआ था उसमें सत्य प्रकाश रावत का नाम सत्याल सिंह लिखा गया था, जिसकी वजह से परसों जारी आदेश को कल खारिज कर दिया गया, हालांकि मुलायम सिंह रावत और राजेश शेट्टी को जो जिम्मेदारी दी गई थी। उसे निरस्त कर दिया गया है, लेकिन सत्य प्रकाश रावत को जनसंपर्क अधिकारी की जगह विशेष कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।