New Year 2023: उत्साह के साथ नये साल का स्वागत
नए साल 2023 का स्वागत देशभर में धूम-धाम से किया जा रहा है. शनिवार रात से ही लोग नव वर्ष की खुशी के जश्न में डूबे हैं.
देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा नया साल…पहाड़ों में लोग नाच-गाकर किया नए साल का स्वागत,,,नैनीताल,मसूरी समेत सभी पर्यटक स्थलों पर नए साल का जश्न
नव वर्ष के आगमन पर देश व प्रदेश भर में खुशियां मनाई जा रही है. आज रविवार का दिन यानी सार्वजनिक अवकाश होने से लोगों की खुशियों को चार चांद लग गया. कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. भारी संख्या में लोगों को पूजा अर्चना करते हुए भी देखा जा रहा है. सबकों उम्मीदें हैं कि आने वाला साल ढेरों खुशियां अपने आंचल में संजोकर लाएगा. नए साल के खास मौके पर लोग अपनों को बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे रहे हैं.