उत्तराखंडदेहरादून

तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए आज से खुले आवेदन, आप भी तीलू रौतेली पुरस्कार हकदार तो जल्दी करें आवेदन….

साल 2006 में हुई थी इस पुरस्कार की शुरुआत
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने वीरागंना तीलू रौतेली के नाम पर साल 2006 में अवॉर्ड देने की शुरुआत की थी. तीलू रौतेली पुरस्कार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिलाओं और किशोरियों को दिया जाता है
महिला_सशक्तिकरण_एवं_बाल_विकास_विभाग की ओर से #राज्य_स्त्री_शक्ति “#तीलू_रौतेली” एवं #आंगनबाड़ी_कार्यकर्ती_पुरस्कार के लिए महिलाओं एवं किशोरियों से पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन/ऑफ़लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला_कार्यक्रम_अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने बताया कि तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए महिलाओं एवं किशोरियों से 20 जुलाई 2023 तक आवेदन मांगे गए हैं। उक्त पुरुस्कार के लिए कोई भी महिला एवं किशोरी जिसने #सामाजिक, #शिक्षा, साहित्य, कला, साहसिक_कार्य एवं #संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह पुरस्कार प्रत्येक जनपद की एक महिला एवं किशोरी को प्रदान किया जाता है।
निदेशक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से कहा गया कि राज्य स्तरीय चयन समिति की ओर से प्रयास किया जाएगा कि हर जिले से एक किशोरी या महिला को पुरस्कृत किया जाए। नामांकन प्रस्ताव जिलों में विभाग के कार्यालयों में कार्यरत जिला स्तरीय समिति के माध्यम से निदेशालय को भेजे जाएंगे।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!