उत्तराखंड से बड़ी खबर

यातायात पुलिस: रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

देहरादून , यातायात पुलिस दून यातायात नियमों के प्रति आमजन को विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से जागरूक करती आ रही है. लेकिन, कतिपय वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों तथा सड़क दुर्घटना होने के प्रमुख कारणों की अनदेखी कर अपने वाहनों का संचालन किया जा रहा है. विगत कुछ दिनों से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में यातायात पुलिस दून द्वारा रविवार को sp ट्रैफिक सर्वेश पवार द्वारा शहर के 3 एरिया( सर्वे चौक, आराघर चौक, दिलाराम चौक) में यातायात / सीपीयू व थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया.

रैश ड्राइविंग में 25 चालान 

टीम द्वारा रविवार को शराब पीकर वाहन चलने वाले 11 वाहन चालकों, अन्य मोटर वाहन अधिनियम के तहत 138 चालान और 9 वाहनों को सीज किया गया. इसी प्रकार से सीपीयू टीम द्वारा मालदेवता आईएसबीटी क्षेत्र में रैश ड्राइविंग करने वाले 25 वाहनों के चालान किए गए.

पुलिस की अपील

इस दौरान सभी वाहन चालकों से अनुरोध तथा अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें स्वयं भी सुरक्षित रहे, दूसरे को भी सुरक्षित रखें । यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन पाए जाते हैं तो यातायात पुलिस देहरादून इसी प्रकार कार्रवाई करती रहेगी.

– सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात दून.

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!