उत्तराखण्ड में “बेटी हूं लड़ सकती हूं” का ज्यादा असर नहीं दिखा
आखिरकार देर रात कांग्रेस ने अपने 53 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। हालांकि पहली लिस्ट में सिर्फ 3 महिलाओं को ही मौका मिला है। अभी 17 प्रत्याशियों की लिस्ट आनी बांकी है, अब ऐसे में कांग्रेस कितने महिलाओ को कितनासम्मान देगी पार्टी ने 53 की सूची में जिन महिलाओं को टिकट दिया है उनमें से मसूरी से गोदावरी थापली, भगवानपुर से ममता राकेश और रुद्रपुर से मीना शर्मा के नाम शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फीसदी सीटें देने का एलान किया है। यूपी में महिलाओं को घोषणा के अनुरूप 40 फीसदी सीटें दी भी जा रही हैं। लेकिन पार्टी उत्तराखंड में इस फार्मूले पर चलती नजर नहीं आ रही है। अगर 40 फीसदी के फार्मूले से चलें तो 53 नामों में से कम से कम 21 टिकट महिलाओं को मिलने चाहिए। हालांकि हरीश रावत महिलाओं के 40 फीसदी प्रतिनिधित्व के सवाल पर पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी यहां जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों को तरजीह देगी।