दुल्हन की तरह सजा है बाबा का धाम, सोने की तरह चमक रही केदार पुरी, हम आपको वीडियो के माध्यम से करा रहे हैं दर्शन
Kedarnath Dham Yatra 2023:केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार (25 अप्रैल) से खुलने वाले हैं, जिसे लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. कपाट खुलने से पहले बाबा केदार के पौराणिक मंदिर को फूलों से सजाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूल लाये गए हैं. सुबह से ही मंदिर समिति के मजदूर मंदिर को सजाने के काम में जुटे हुए हैं. केदारनाथ धाम में सुबह चटक धूप खिली थी, जिसके बाद दोपहर में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई. यहां पर पल भर में ही मौसम बदल जाता है.
केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तैयारियों में मौसम सबसे बड़ा बाधक बन रहा है. यहां पर रोजाना शाम के वक्त बर्फबारी हो रही है जिससे यात्रा की तैयारियां करने में परेशानी आ रही है. वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बाबा के भक्त बड़ी संख्या में आज सुबह से ही केदारनाथ धाम में पहुंचने लगे हैं. वहीं शाम तक बाबा की उत्सव डोली भी धाम पहुंच जाएगी. बाबा केदार के कपाट मंगलवार सुबह शुभ मुहूर्त में 6 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे.