मुठभेड़ में हुई सिपाही की मौत बदमाशों ने मारी पुलिस पर गोली
डकैती मामले में कुछ दिनों समय से फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा से हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसी बीच गोलबारी में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले डकैती को अंजाम दिया था। जिसके बाद से चारों आरोपी फरार चल रहे थे। वहीं, मुखबिर की सूचना पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार पहुंची थी। जिसके बाद मौके से तीन बदमाशों को पुलिस टीम ने दबोच लिया और एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने फरीदाबाद में कुछ दिनों पहले डकैती को अंजाम दिया था। जिसके बाद से चारों आरोपी फरार चल रहे थे। वहीं, मुखबिर की सूचना पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार पहुंची थी। जिसके बाद मौके से तीन बदमाशों को पुलिस टीम ने दबोच लिया और एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात 10 बजे चारों बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया. इसी बीच अचानक एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसमें गोली सिपाही की कनपटी पर जा लगी और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने फरार बदमाश की तलाश के लिए चेकिंग की निर्देश दिए हैं। लिहाजा हरिद्वार में सिपाही के हत्यारे आरोपी बदमाश अंशुल को साझा चेकिंग में पकड़ लिया गया है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी के नेतृत्व में शानदार काम किया है।
जानकारी के मुताबिक देर रात कॉम्बिंग के दौरान अरेस्ट अंशुल से पुलिस और जानकारी जुटा रही है। हरिद्वार मुख्य शहर में हुई इस बड़ी वारदात से हर कोई सहमा हुआ है।