फारेस्ट गार्ड परीक्षा में स्व•पप्पू कार्की से संबंधित पूछा गया प्रश्न आप भी देखिए
UKPSC Forest Guard Exam उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रविवार को सम्पन्न हो गई। जिसमें कुल उपस्थिति 69.27 प्रतिशत रही, आयोग ने परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न होने का दावा किया है। लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि रविवार को प्रदेश के 625 परीक्षा केंद्रों पर 11 से एक बजे के बीच परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल 2.06 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 1,42,973 ने परीक्षा दी, जबकि 63,417 गैर हाजिर रहे।
फारेस्ट गार्ड परीक्षा में स्व•पप्पू कार्की से संबंधित पूछा गया प्रश्न आप भी देखिए
आज फोरेस्ट गार्ड की परीक्षा में पूछा गया सवाल जो की पप्पू कार्की से संबंधित था
स्वर्गीय पप्पू कार्की के बेटे दक्ष कार्की ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा बहुत खुशी हुई पप्पू कार्की जी को आपने इतना प्यार दिया है की वो आज हम सब के बीच ना होते हुए भी ऐसे ऐसी परीक्षाओं में अपने नाम के द्वारा हम सभी के बीच है,आप सभी प्रशंसको का धन्यवाद