dreem11 में किस्मत आजमाने वाले एक बार खबर पढ़ ले ये खबर.. RCB vs LSG : यहां होती है छक्कों की बरसात, आज के मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स देखिए लेटेस्ट अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने घरेलू मैदान पर पिछला मैच जीतने के बाद हौसला बुलंद है. अब वह लखनऊ को भी यहां दबोचने की कोशिश करेगी. अब तक दोनों टीमों के बीच हुए 2 मुकाबलों में दोनों बार आरसीबी ने लखनऊ को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया है. आज के मैच में कई रिकॉर्ड भी बन सकते हैं…. बेंगलुरु : विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में भले ही एक भी खिताब न जीत पायी हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 बार और मुंबई इंडियंस ने 9 बार प्ले-ऑफ खेलने वाली टीमों में अपना स्थान बनाया है, जबकि आरसीबी ने 8 बार प्लेऑफ में खेला है. आज अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को टक्कर देगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का रिकॉर्ड देखा जाय तो दोनों टीमों के बीच 2022 में खेल गए दोनों मुकाबलों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता है. दोनों मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भारी भरकम स्कोर बनाया था, जिसका लखनऊ सुपर जायंट्स पीछा नहीं कर सकी. पहला मैच 18 रनों से और दूसरा मैच 14 रनों से हार गयी थी : यहां होती है छक्कों की बरसात, आज के मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में हारने के बाद दूसरा मुकाबला एलिमिनेटर राउंड में ईडेन गार्डन में के मैदान पर खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार की शानदार सेंचुरी के दम पर 207 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया, लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल के 58 गेंदों पर 79 रन व दीपक हुडा के 26 गेंदों पर 45 रनों की पारी के वाबजूद 193 रनों तक ही पहुंच सकी. इस मुकाबले में बाकी खिलाड़ियों ने बल्ले से अच्छा योगदान नहीं दिया था.
आज लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना पुराना हिसाब चुकता करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड पर पहली बार खेलेगी. अंक तालिका में देखा जाय तो लखनऊ की टीम 3 मैचों में से 2 मैच जीत कर तीसरे स्थान पर है, जबकि आरसीबी की टीम 2 मैचों में से एक मैच जीतकर सातवें स्थान पर है.