Live video -: सावधानी से करें यात्रा, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा भूस्खलन देखिए लाइव विडियो
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलग के समीप भारी मलवा आने के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद, दोनों ओर से लगी वाहनों की कई किमी लबा जाम,
श्री बद्रीनाथ धाम ट्रैफिक अपडेट दिनांक- 04 मई, 2023
हेलंग के पास पहाड़ी से मलवा आने के कारण बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह रात्रि में सुरक्षित स्थानों पर विश्राम करें। कल प्रातः यात्रा मार्ग का अपडेट लेकर प्रस्थान करें।
चमोली
#हेलंग में #बद्रीनाथ #हाईवे पर #चट्टान #टूटने का #वीडियो…।
#तस्वीर #बद्रीनाथ #राष्ट्रीय #राजमर्ग पर #हेलंग की #है, #जहां पर पूरी #चट्टान #टूटकर #हाईवे पर #आ #गिरी। वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हेलंग में भारी भूस्खलन के कारण बंद है। #जिला #प्रशासन द्वारा #सुरक्षा के #दृष्टिगत सभी #तीर्थ यात्रियों को #सुरक्षित #स्थानों पर #रोका गया है। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हेलंग में वाहनों में फंसे तीर्थ यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा #राहत #सामग्री (बिस्कुट, पानी) वितरण किया जा रहा है और तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्थाएं की जा रही है। #सड़क को #सुचारू करने का काम जारी है।