जोशीमठ। बद्रीनाथ धाम में ईद को लेकर थाने में बैठक, जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने इस वर्ष धाम में ईद न मानने को लेकर अपनी बात रखी,
जोशीमठ। बद्रीनाथ धाम में ईद को लेकर थाने में बैठक हुई जिसमें पंडा समाज व तीर्थ पुरोहितों ने इस वर्ष धाम में ईद न मानने को लेकर अपनी बात रखी,
पिछले वर्षों तक बद्रीनाथ धाम में ईद मनाने की खबर आती रहती थी लेकिन इस बार बद्रीनाथ धाम में ईद नही मनाई जाएगी, पंडा-पुरोहित, तीर्थ पुरोहित, धाम में अलग-अलग कार्यों में लगे हुए ठेकेदार और मजदूरों के साथ थाना बद्रीनाथ में मीटिंग की गई,बद्रीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि यहां पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ईद की नमाज अदा करने की परंपरा नहीं है. गैर हिंदुओं से वार्ता करके नमाज अदा न करने की मांग की थी. जिस पर गैर हिंदुओं ने भी अपनी सहमति जताते हुए आगामी ईद को बद्रीनाथ धाम से बाहर मनाने की बात कही।