Uttarakhand Varta Newsउत्तराखंडउत्तराखंड वार्ताउत्तराखंड वार्ता न्यूज़उत्तराखंड से बड़ी खबरदेहरादूनहरिद्वार

उत्तराखंड पेपर लीक केस: मुख्य आरोपी खालिद की दुकान पर बुलडोज़र, SIT जांच तेज

देहरादून/हरिद्वार, 25 सितंबर 2025 – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्य आरोपी खालिद की लक्सर (हरिद्वार) स्थित दुकान पर प्रशासन ने गुरुवार सुबह बुलडोज़र चला दिया।

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

  • तड़के सुबह ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को सुरक्षा घेरे में लिया।

  • इसके बाद बुलडोज़र से खालिद की दुकान व आसपास बने अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

  • कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और घटनास्थल पर हंगामे जैसे हालात बन गए।

SIT का गठन

पेपर लीक प्रकरण की गंभीरता देखते हुए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

  • इस SIT की निगरानी एक सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज करेंगे।

  • सरकार ने आदेश दिया है कि जांच रिपोर्ट एक महीने के भीतर सौंपी जाए।

  • SIT सभी संदिग्ध अधिकारियों, कर्मचारियों और बाहरी लोगों से पूछताछ करेगी।

विपक्ष का हमला

विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि—

  • बुलडोज़र कार्रवाई केवल “दिखावटी कदम” है।

  • असली गुनहगारों और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोगों पर हाथ नहीं डाला जा रहा।

  • सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

युवाओं का गुस्सा

  • पेपर लीक कांड से लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है।

  • छात्र संगठनों ने CBI जांच की मांग उठाई है।

  • युवाओं का कहना है कि जब तक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त नहीं होगी, ऐसे घोटाले होते रहेंगे।

आगे की राह

सरकार ने साफ किया है कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, विपक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि पारदर्शी जांच और कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आंदोलन तेज करेगा।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!