उत्तराखंड के पहाड़ो में हो रही बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज
देहरादून । राज्य में मौसम के बदले मिजाज के बीच पहाड़ों में भारी हिमपात और मैदानों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. चारधाम सहित उत्तराखंड के ज्यादातर पहाड़ी इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं. मसूरी, चकराता, त्यूणी के ऊंचाई वाले इलाकों के आसपास की चोटियों पर भी सीजन का पहला हिमपात हुआ है. केदारनाथ में तीन फीट तक बर्फ जम गई है। पहाड़ी जिलों में बर्फबारी के बाद दर्जनों गांव का संपर्क कट गया है। वहीं, मैदानों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आशंका है।
बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जनपद के सीमांत क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण 20 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है. रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही बर्फबारी से केदारनाथ में तीन फीट बर्फ जम गई है। चमोली जिले में भारी बर्फबारी के साथ बारिश के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। जिले के 15 से अधिक गांव बर्फ से घिर गए हैं। मसूरी के पास नाग टिब्बा, सुरकंड़ा समेत अन्य पहाडिय़ों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ। कुमाऊं में बागेश्वर जिले की चोटियों पर भी हिमपात होने के समाचार हैं. एसे ही पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील मुनस्यारी के साथ ही ऊंची चोटियों में दिनभर बर्फबारी होने के समाचार हैं।