धर्मपुर सीट पर 11 नामांकन, पूर्व विधायक विनोद चमोली भाजपा से ओर बीर सिंह पंवार निर्दलीय प्रत्याशी धरमपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे
देहरादून । धर्मपुर सीट पर 11 नामांकन, इस नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन धर्मपुर सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन का खाता खुला। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया। कुल 11 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें आम आदमी पार्टी से दो प्रत्याशी योगेंद्र चौहान व सरिता रावत, जबकि सपा से नासिर मंसूरी, राष्ट्रीय लोक दल से सरदार खान, उत्तराखंड क्रांति दल से किरण कश्यप, बसपा से ललित थापा शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा से सीट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे बीर सिंह पंवार समेत तीन प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग आफिसर आरके तिवारी के मुताबिक कुछ प्रत्याशियों ने डबल सेट जमा किए हैं।