कुमाऊं में नवरात्र पर भीषण हादसा, 5 श्रद्धालु की मौत..7 लोग घायल
हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पुलिस और अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए लोगों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 7 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे में मरने वालों में 3 महिला श्रद्धालु भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह ठूलीगाड़ पार्किंग में एक चालक बस को बैक कर रहा था। तभी बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टनकपुर के अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय पहुंचकर पूर्णागिरी हादसे के मृतकों के परिजनों और घायलों का जाना हाल।
चंपावत जिले के टनकपुर में बुधवार की सुबह माँ पूर्णागिरि धाम के ठुलीगाड़ बस दुर्घटना में घायलों और मृतकों के परिजनों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य उपजिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंची,इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाक़ात कर ढाढ़स बंधाते हुए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया, इससे पहले जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया,।
अस्पाताल पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा इस हादसे को बया करने के लिए शब्द नहीं है, लोगो ने इस दुखद हादसे में अपनों को खोया है l उन्होंने सरकार से घायलों को पचास हजार और मृतकों को एक लाख रुपये की नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी l उन्होंने कहा इस दुखद हादसे से मन द्रवित है l वही जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा की घायलों और मृतकों तथा उनके परिजनों को दो वाहनों में पुलिस की मौजूदगी में उनके घरो तक ससम्मान पहुंचाया जाएगा, वही प्रशासन द्वारा पीड़ितों की हर सम्भव सहायता की जाएगी
इस दौरान कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत, आईजी नीलेश आनंद भरणे सहित तमाम विभागीय अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें धैर्य बंधाया।