दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की सरगर्मियां, जल्द जारी हो सकती है उम्मीदवारो की पहली लिस्ट
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की सरगर्मियां काफी बढ़ गई है। आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया भी जोरों शोरों से चल रही है। इसी क्रम में आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों की किस्मत का फैसला किए जाने को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में चल रही है। जिसमें प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर दावेदारों के नाम को फाइनल करने की कवायद की जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी।
दरअसल, कुछ दिनों पहले स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी दावेदारों के इंटरव्यू लिए थे। जिसमें सभी दावेदारों ने बढचढ कर भाग लिया था। अब स्क्रीनिंग कमेटी इन नामों की छंटनी करने की कवायद में जुट गई है। जिसके लिए दिल्ली में बैठक चल रही है। बैठक में तीन या चार नामों के पैनल तैयार किए जाएंगे। पैनल के ये नाम कमेटी के पास जाएंगे जिसमें हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी होंगे। जो इन 70 विधानसभा सीटों से दावेदारी करने वाले नेताओं में से उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी जाएगी। और फिर इसकी एक सूची बनाकर आलाकमान को भेजी जाएगी, जिस पर आलाकमान अपनी अंतिम सहमति देगी।
हालांकि, दावेदारों में इस बात को लेकर भी खलबली मची हुई है कि किस विधानसभा सीट से किसे उम्मीदवार बनाया जा रहा है। क्योंकि, हर एक विधानसभा सीट से करीब चार से पांच नेताओं ने दावेदारी ठोकी है। लेकिन स्क्रीनिंग कमिटी इस बात पर विशेष ध्यान दे रहा है कि जिताऊ कैंडिडेट पर ही दांव खेला जाए, इसके लिए ही दिल्ली में माथापच्ची चल रही है। और दावेदारों के नाम पर चर्चा चल रही है ताकि एक जिताऊ कैंडिडेट को उम्मीदवार बनाया जा सके। जिसे कांग्रेस सत्ता में काबिज हो सके।